लखनऊ, जून 1 -- सीएमएस गोमती नगर प्रथम कैम्पस का 33 सदस्यीय दल जापान की राष्ट्रीय अन्तरिक्ष एजेन्सी जाक्सा की शैक्षिक यात्रा पर रवाना होगा। इसमें 29 छात्र व 4 शिक्षिकायें शामिल हैं। सीएमएस छात्रों की यह शैक्षिक यात्रा 13 से 23 जून तक होगी। सीएमएस के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि शैक्षिक यात्रा के दौरान छात्र स्पेस टेक्नोलॉजी एवं एडवान्स रोबोटिक्स के विभिन्न पहलुओं से रूबरू होंगे। इसके अलावा छात्रों को अंतरिक्ष की खोज के विभिन्न पहलुओं जैसे लांचिंग पैड, लान्च व्हीकल एवं मॉडल उपग्रहों को जानने का अवसर मिलेगा। इसके साथ ही अंतरिक्ष अन्वेषण के गुर भी सीखेंगे। छात्र ओसाका, हिरोशिमा एवं टोक्यो की यात्रा के साथ ही विश्वविद्यालयों एवं रिसर्च इन्स्टीट्यूट का भ्रमण करेंगे। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिकायें काकुल कुमार, सोमा चन्द्...