लखनऊ, सितम्बर 30 -- सीएमएस अलीगंज द्वितीय कैम्पस के कक्षा-8 के छात्र अर्णव पाण्डेय ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अन्तर-विद्यालयी वण्डरकिड्स प्रतियोगिता में नेशनल टॉपर का खिताब जीता है। प्रतियोगिता का आयोजन शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन के तत्वावधान में किया गया। सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डॉ. भारती गांधी ने इस मेधावी छात्र को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद देते हुए शिक्षकों व प्रधानाचार्या का आभार व्यक्त किया है। आयोजकों ने अर्णव को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 1500 रुपये का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...