अलीगढ़, मई 2 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिला अस्पताल के सीएमएस कार्यालय में गुरुवार को एसी में शार्ट सर्किट से आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। हालांकि दमकलकर्मियों ने स्टाफ की मदद से आधा घंटे में ही आग पर काबू पा लिया। लेकिन, इसमें बिजली के बोर्ड व अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना गुरुवार सुबह साढ़े सात हुई। सीएमएस कार्यालय में लगे एसी के कंप्रेसर से अचानक धुआं उठने लगा। कंप्रेसर का आयल लीक होने से आग भड़क गई। इसे देख कर्मचारियों के होश उड़ गए। सुरक्षाकर्मियों व स्टाफ ने फायर एक्सटिंग्यूशर की मदद से आग बुझाना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में फायर स्टेशन बन्नादेवी के प्रभारी संजीव कुमार सिंह दमकल की गाड़ी के साथ पहुंचे। इसके बाद कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। इस बीच लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। एफएसओ के अनुसार प्रथम दृष्टया ...