बक्सर, जून 3 -- प्रस्ताव सीएमआर (चावल) जमा करने की समीक्षा बैठक की गई राईस मिल के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव सुनिश्चित करें बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में खरीफ विपणन मौसम 2024-25 अन्तर्गत अधिप्राप्ति धान के खिलाफ सीएमआर (चावल) जमा करने की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें पाया कि अधिप्राप्ति धान के खिलाफ अब तक मात्र 78.88 प्रतिशत ही सीएमआर (चावल) की आपूर्ति राज्य खाद्य निगम के गोदाम में किया जा सका है। इस डीएम ने निर्देश दिया कि सभी समितियों से खरीद किये गये धान की मात्रा के अनुरूप संबद्ध मिल से आगामी 15 जून तक चावल प्राप्त कर निश्चित रूप से राज्य खाद्य निगम में शत प्रतिशत जमा कराना सुनिश्चित करें। उक्त तिथि तक अगर सीएमआर जमा नही होता है, तो संबंधित पैक्स...