गया, सितम्बर 15 -- जिले में खरीफ विपणन मौसम 12024-25 के तहत सरकारी स्तर पर किसानों से खरीद किए गए धान से पैक्स व राइस मिलरों द्वारा तैयार किए गए सीएमआर चावल जमा कराने में बिहार के बड़े जिलों में गया जी अव्वल रहा। सीएमआर चावल जमा कराने के लिए लगातार दूसरी बार विस्तारित की गई अंतिम तिथि 14 सितंबर तक जिले में 1 लाख 32 हजार 126 टन (99.82 फीसदी) चावल एसएफसी के गोदामो में जमा कराया गया। जिले में खरीद किए गए धान से करीब 1 लाख 35 हजार 358 टन चावल तैयार होना है। एसएफसी गोदामो में शेष 29 सौ क्विंटल चावल जमा होने से वंचित रह गया। बताया गया कि रविवार को अंतिम तिथि के निर्धारित समय में चार घंटे पहले पोटल के अवरुद्ध हो जाने से 29 सौ क्विंटल चावल जमा नहीं हो सका। डीएम शशांक शुभंकर के निर्देश पर एसएफसी के जिला प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह सहकारिता विभाग के स...