साहिबगंज, दिसम्बर 4 -- साहिबगंज। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के सिदो-कान्हू स्टेडियम में जारी अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को सीएबी जूनियर बी (बरहरवा) बनाम संत जोसेफ एकेडमी के बीच मैच खेला गया। सीएबी जूनियर ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। संत जोसेफ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए। प्रिंस कुमार ने 59, आदित्य ने 41, ताबिश अनवर ने 28, सुधीर यादव ने 26 रन बनाए। सीएबी जूनियर के गेंदबाज सुधांशु यादव व आसिफ असलम ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सीएबी जूनियर ने 16.2ओवर में 4 विकेट पर 224 रन बनाए। शादाब हुसैन ने 36, रोशन कुमार ने 50, सफीउर्रह्मान ने नाबाद 82 रन की पारी खेली। संत जोसेफ के गेंदबाज देवांशु व सुधीर यादव ने 2-2 विकेट लिए। सीएबी जूनियर ने 6 विके...