मिर्जापुर, दिसम्बर 1 -- मिर्जापुर। जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त वीरेंद्र कुमार ने रविवार लालगंज में निर्माणाधीन सीएफसी का निरीक्षण किया। उन्होने कार्यदायी संस्था यूपीआईसी केसहायक अभियंता को निर्माण कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिए। कहाकि इसमें किसी भी तरह की लापरवाही कदापि न बरती जाए, अन्यथा शासन को पत्र लिखकर कठोर कार्रवाई कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था यूपीआईसी के सहायक अभियंता, अपर अभियंता, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एवं एसपीवी के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...