मुजफ्फरपुर, फरवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीएन कॉलेज साहेबगंज के बर्सर डॉ. गोवर्धन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को उन्होंने अपना इस्तीफा बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार को सौंपा। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर जबरन फाइल पर दस्तखत कराने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने जान-माल की हानि की आशंका भी जताई है। बर्सर डॉ. सिंह ने रजिस्ट्रार को भेजे पांच पन्ने के इस्तीफे में कॉलेज प्रशासन पर कई आरोप लगाये हैं। इससे पहले भी उन्होंने साहेबगंज थानाध्यक्ष को आवेदन देकर एक ठेकेदार पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। बीआरएबीयू के रजिस्ट्रार प्रो. संजय कुमार ने कहा कि डॉ. गोवर्धन सिंह का इस्तीफा मिला है। इस मामले में कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेजा जा रहा है। उनसे इस मामले में जानकारी ली जायेगी। बर्सर ने कुलसचिव को भेजे ...