रांची, मार्च 21 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भू राजस्व विभाग के द्वारा सीएनटी व एसपीटी एक्ट से जुड़े सवाल का गलत जवाब सदन में दिया गया था। विधायक राजेश कच्छप के सवाल के जवाब में मंत्री दीपक बिरूआ ने कहा कि जवाब में प्रिंटिंग मिस्टेक है, जवाब में मूल भावना नहीं आ पायी है। उन्होंने कहा कि इस विषय को संज्ञान में लेकर वह दिखवा लेते हैं। खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने सीएनटी व एसपीटी एक्ट में वर्णित विषयों को सेट ए साइड करने का मामला अल्पसूचित प्रश्न के जरिए उठाया। उन्होंने कहा कि जवाब आया है कि सीएनटी व एसपीटी एक्ट संविधान के शेड्यूल 9 में क्रम संख्या 9 और 10 में सूचीबद्ध नहीं है। विधायक ने कहा कि जो सवाल पूछा गया है, वो जवाब आया ही नहीं। मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि 9 शेड्यूल में सीएनटी और एसपीटी है। विधानमंडल सीएनटी, एसपीटी में बदलाव नहीं कर स...