मुजफ्फरपुर, मई 9 -- कुढ़नी। तुर्की सरैया मार्ग स्थित तिरहुत नहर के समीप सीएनजी सिलेंडर में रिसाव से अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने रिसाव को रोका। उसके बाद सीएनजी सिलेंडर लोड वाहन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। थानाध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि सीएनजी सिलेंडर से रिसाव की जानकारी पर तुरंत दमकल के दो वाहनों को मौके पर भेजा गया। दमकल कर्मियों की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...