जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- नए वर्ष के अवसर पर ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लोगों के लिए गेल गैस लिमिटेड ने विशेष प्रमोशनल योजना की घोषणा की है। सीएनजी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना के तहत नए सीएनजी वाहन खरीदने या मौजूदा वाहनों में सीएनजी किट लगवाने वाले उपभोक्ताओं को 20 हजार रुपये तक का फ्यूल वॉलेट लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को एक प्री-लोडेड फ्यूल वॉलेट दिया जाएगा। उपभोक्ता जब गेल गैस के सीएनजी स्टेशनों पर गैस भरवाएंगे तो उसकी राशि सीधे वॉलेट से कटेगी, जिससे तय सीमा तक ईंधन निःशुल्क उपलब्ध होगा। तीन पहिया ऑटो वाहनों के लिए 10 हजार रुपये, चार पहिया कारों और छोटे व मध्यम लोड कैरियर वाहनों के लिए 15 हजार रुपये तथा बसों एवं हल्के और भारी वाणिज्यिक वाहनों के लिए 20 हजार रुपये तक का लाभ निर्धारित किया...