गंगापार, फरवरी 10 -- घूरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। गुजरात के सिद्धपुर गांव जनपद पाटन निवासी रमेश भाई विगत शनिवार को अपने निजी वाहन से प्रयागराज महाकुम्भ के लिए अपने साथियों के साथ चले हैं। सोमवार की दोपहर वह घूरपुर तक पहुंचे थे। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि को उन्होंने बताया कि रास्ते में बहुत ज्यादा दिक्कत तो नहीं हुई लेकिन सीएनजी ईंधन के लिए काफी दिक्कत रही। इसी तरह गुजरात के सूरत निवासी बालों भाई ने बताया कि रास्ते में जगह-जगह रोककर पुलिस वालों ने ट्रैफिक की स्थिति खराब होने की बात बताई और कुछ देर रोका भी ट्रैफिक की समस्या के साथ उन्हें खाने पीने की भी काफी दिक्कत हुई। कहा कि पीछे एक जगह रुककर पानी की बोतलें ली तो उनसे दोगुनी कीमत वसूल किए गए। घूरपुर बाजार से लेकर गौहनिया और जसरा तक तो दूसरी ओर नैनी तक वाहनों को लंबी लाइन केवल रेंगते ही नजर आई।...