वाराणसी, अगस्त 2 -- पिंडरा, हिन्दुस्तान संवाद। पिंडरा फोरलेन बाइपास पर बेलवा ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार सुबह साढ़े 10 बजे टैंकर से सीएनजी लीकेज होने से अफरातफरी मच गई। वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। घंटे भर में पुलिस और गेलकर्मियों ने पानी की बौछार की। ठंडा होने के बाद नॉब को बंद किया जा सका। सीएनजी लेकर एक टैंकर बाबतपुर की तरफ से जौनपुर जा रहा था। तभी बेलवा ओवरब्रिज के समीप टैंकर के नॉब से तेज गैस रिसाव होने लगा। चालक ने इसकी सूचना पुलिस के साथ गेल के रेस्क्यू टीम को दी। मौके पर फूलपुर इंस्पेक्टर मय फोर्स पहुंचे और आवागमन रोक दिया। उसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और पानी के बौछार से नॉब को ठंडा किया गया। साहस दिखाते हुए एक कर्मचारी ने नॉब बंद किया। इसके पहले लीकेज के समय तेज आवाज होने से आसपास के लोग सहम गए। इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण क...