कानपुर, दिसम्बर 19 -- सीएनजी के दाम कम होने की बजाए बढ़ गए। शुक्रवार रात से कानपुर व उन्नाव में दाम एक रुपये बढ़ा दिए गए हैं। अब सीएनजी 95 रुपये किलो की बजाए 96 रुपये में मिलेगी। इससे पहले अक्तूबर में सीएनजी के दाम दो रुपये कम हुए थे। सीयूजीएल के मैनेजर मुही खान ने बताया कि जिले में 57 सीएनजी के पंप हैं। उनमे सीएनजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं। शुक्रवार रात 12 बजे से बढ़ी हुई दरें लागू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...