फरीदाबाद, अक्टूबर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-84-85 की डिवाइडिंग राेड पर शनिवार दोपहर एक कार में आग आग लग गई। इस आगजनी में कार चला रहा युवक झुलस गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। आग का कारण सीएनजी लीक होना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ग्रेटर फरीदाबाद निवासी शनिवार दोपहर को युवक पेट्रोल पंप से अपनी कार में पेट्रोल डलवाने गया था। वहां उसने देखा कि कार में सीएनजी लीक हो रही है। पेट्रोल पंप कर्मियों ने उसे बताया कि कुछ दूरी पर मैकेनिक है। जब वह कार लेकर थोड़ा आगे पहुंचा तो कार से चिंगारी निकलने लगी। कार से उतरने के दौरान चालक आग की लपटों की चपेट में आ गया। जिससे उसका चेहरा झुलस गया। कुछ ही देर में कार आग का गोला बन गई। आग लगते देख वहां...