मधेपुरा, मई 17 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि पुलिस ने नगर के काशीपुर एनएच 107 बायपास पर वाहन जांच के दौरान सीएनजी ऑटो में लदे 77.7 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त कर दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। ऑटो से दो व्यक्ति अंग्रेजी शराब लेकर जदिया से काशीपुर बाईपास होकर पुर्णिया की ओर जा रहे थे। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसआई मनोज पासवान ने पुलिस बल के साथ काशीपुर बाईपास पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। एक ऑटो की तलाशी के दौरान तहखाने में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। सहरसा जिला के पस्तपार थाना क्षेत्र के पस्तपार निवासी विवेक कुमार और चालक बंटी कुमार को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्करों से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...