बस्ती, सितम्बर 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। आगरा की बिजली व्यवस्था टोरेंट पॉवर को देने की बिडिंग को सीएजी की ओर से निरस्त करने की अनुशंसा दबा दी गई। गलत बिडिंग से पॉवर कॉरपोरेशन को प्रति वर्ष अरबों रुपये का नुकसान हुआ। सीएजी की रिपोर्ट पर कार्यवाई करते हुए टोरेंट पॉवर से हुए करार को रद्द किया जाना चाहिए। यह बातें अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव पंकज कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का आंदोलन जारी है। उच्च स्तर पर हो रहे फर्जीवाड़े को बेनकाब करते हुए पंकज कुमार ने कहा कि समिति का स्पष्ट आरोप है कि सीएजी ने आगरा की बिजली व्यवस्था टोरेंट पॉवर को देने की बिडिंग की संपूर्ण प्रक्रिया को ही 10 साल पहले गलत करार देते हुए इसे निरस्त किए जाने की अनुशंसा की थी, किंतु कैग की रिपोर्ट को दबा दिया गया...