नोएडा, जुलाई 2 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। लोक लेखा समिति गुरुवार को लखनऊ में सीएजी की आपत्तियों पर सुनवाई करेगी। बैठक में हिस्सा लेने के लिए नोएडा प्राधिकरण के अफसर रवाना हो गए हैं। इस बार खास तौर से स्पोर्ट्स सिटी, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत विभाग से जुड़ी आपत्तियों पर सुनवाई होगी। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बैठक में ग्रुप हाउसिंग, व्यावासयिक, संस्थागत आदि विभागों की आपत्तियों को लेकर सुनवाई होनी प्रस्तावित है। करीब ढाई साल से लोक लेखा समिति सीएजी की आपत्तियों को लेकर सुनवाई कर रही है। अब तक सिर्फ स्पोर्ट्स सिटी, औद्योगिक संपत्ति, नियोजन विभाग से संबंधित आपत्तियों पर ही सुनवाई हुई, लेकिन औद्योगिक संपत्ति को छोड़ दें तो बाकी विभागों की सभी आपत्तियों का निस्तारण नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...