प्रयागराज, जून 16 -- प्रयागराज। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक संजय मूर्ति सोमवार को एजी ऑफिस में दो बैठक करेंगे। दोनों बैठक के लिए सीएजी रविवार को दिल्ली से प्रयागराज आए। सीएजी की बैठकों का अधिकृत कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं किया गया, लेकिन कहा जा रहा है कि लेखा हकदारी प्रथम व द्वितीय और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की अलग-अलग बैठक करेंगे। दोनों बैठकें में दो-दो घंटे तक होने की संभावना है। नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक मंगलवार को वापस दिल्ली लौटेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...