कोडरमा, जून 14 -- झुमरी तिलैया। अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए सीएच स्कूल के शिक्षको और छात्रों ने शनिवार को दो मिनट का मौन रखकर मृत लोगों की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य कृष्णकांत तिवारी ने कहा कि यह दुर्घटना हमारे देश के लिए बहुत ही दुखद है। यह देश के लिए अपूरणीय क्षति है। शोकसभा में स्कूल के सभी बच्चों के अलावा शिक्षक पंकज कुमार, अनंत मिश्रा, सचिन कुमार, मनोज कुमार, श्वेता कुमारी, सरिता कुमारी, वंदना कुमारी, सनोज यादव, पवन कुमार, शिवम राज, विकास कुमार समेत सभी शिक्षक शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...