प्रयागराज, अक्टूबर 5 -- प्रयागराज। सीएमओ डॉ. एके तिवारी के आदेश पर शनिवार को दो अधीक्षक और एक चिकित्साधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मऊआइमा में अधीक्षक पद पर कार्यरत डॉ. राम गोपाल वर्मा को सीएचसी हंडिया का अधीक्षक बनाया गया है। जबकि हंडिया में बतौर अधीक्षक कार्यरत डॉ. सुरेश सिंह को हंडिया सीएचसी में ही स्त्री रोग विशेषज्ञ पद पर तैनाती दी गयी है। इस क्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) टेला में चिकित्सा अधीक्षक पद पर कार्यरत डॉ. राकेश कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा का अधीक्षक बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...