बरेली, सितम्बर 28 -- फरीदपुर। सीएचसी फरीदपुर के स्टाफ की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत हो गई। हालत बिगड़ने पर स्टाफ ने महिला को जिला अस्पताल रेफर किया था, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। परिजन की शिकायत पर सीएचसी अधीक्षक ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फरीदपुर के जरौल गांव में रहने वाले पंकज सिंह की शादी चार साल पहले फूलन देवी (24) के साथ हुई थी। कई महीने इलाज चलने के बाद फूलन देवी गर्भवती हुई थीं। शुक्रवार रात दस बजे फूलन देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिवार वालों ने फूलन देवी को 108 एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया। पति पंकज ने बताया की रात में तैनात सीएचसी स्टाफ ने बाहर की दवाएं लिखी थीं, जिन्हें खिलाने के बाद स्वास्थ्य केंद्र की महिला कर्मी कमरा बंद करके सो गई। रात में हालत बिगड़ने पर परिवारवाले स्टाफ से इलाज के लिए...