लखीमपुरखीरी, अप्रैल 11 -- सीएचसी में स्वास्थ्य कर्मी की बाइक चोरी हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में बाइक ले जाते दो युवक दिख रहे हैं। तहरीर पुलिस को दी गई है। सीएचसी में ओटी टेक्निशियन के पद पर कार्यरत आदित्य कुमार सीएचसी परिसर में बने आवास में रहते हैं। गुरुवार की सुबह जब वह ड्यूटी पर जाने के लिए आवास से नीचे आए तो उनकी बाइक गायब थी। काफी तलाश के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो सीएचसी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें दो युवक बाइक ले जाते दिख रहे हैं। शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिससे लोग दहशत में हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...