गौरीगंज, जुलाई 16 -- अमेठी। बरसात होने के चलते तहसील व सीएचसी परिसर में पानी भर गया। जिसके चलते लोग परेशान हो गए। मंगलवार को दोपहर बाद कस्बे में हल्की बरसात हुई। बरसात का पानी तहसील परिसर तथा सीएचसी व कोतवाली परिसर में भर गया। जलनिकासी की सही व्यवस्था न होने से बारिश का पानी हर साल भर जाता है। लोगों ने तहसील, सीएचसी व कोतवाली में जलनिकासी की उचित व्यवस्था करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...