लातेहार, नवम्बर 6 -- चंदवा प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में मरीजों की सुविधा के लिए डिजिटल एक्स-रे प्रिंटर की सुविधा शुरू कर दी गई है। इससे अब एक्स-रे रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध हो सकेगी और मरीजों को घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा। पहले एक्स-रे तो होता था परन्तु उसका प्रिंट आउट नहीं मिल पाती थी, जिसकी वजह से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती थी। अब डिजिटल सिस्टम के माध्यम से कंप्यूटर पर तुरंत रिपोर्ट तैयार कर सीधे प्रिंट आउट दिया जाएगा। अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, इस सुविधा के शुरू होने से गंभीर मरीजों के इलाज में तेजी आएगी और संदिग्ध मामलों में तुरंत निर्णय लिया जा सकेगा। साथ ही, रिपोर्ट की गुणवत्ता भी पहले की तुलना में अधिक साफ और सटीक होगी, जिससे डॉक्टरों को बीमारी का पता लगाने में अधिक मदद मिलेगी। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिक...