गंगापार, अगस्त 13 -- सीएचसी मेजा में प्रतिदिन चार सौ से पांच सौ मरीज अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इनमें अस्सी फीसदी वायरल बुखार, खांसी, बुखार, जोड़ों के दर्द के मरीज होते हैं। बुधवार को सुबह नौ बजे से शुरू हुई बारिश दोपहर एक बजे तक चलती रही, जिससे मरीजों की संख्या अस्पताल में इक्का-दुक्का रही। डॉ सास्वत सास्वत सिंह, डॉ बबलू सोनकर ने बताया कि सोमवार व मंगलवार को मरीजों की संख्या इतनी अधिक रही कि लाइन लगवाकर रोगियों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं दिलवाई गई। स्वास्थ्यकर्मी व कर्मचारी दोपहर दो बजे के बाद तक मरीजों की मदद में लगे रहे। चपरतला गांव से पहुंची प्रतिभा ने बताया कि उनके गांव में घर-घर बुखार व खांसी के मरीज हैं। गुनई गहरपुर गांव के वीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बरसात की वजह से प्रत्येक गांव में गंदगी व बरसात का पानी भरा पड़ा है, जिसस...