दुमका, अक्टूबर 9 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अगामी 10 अक्तूबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभा रानी प्रसाद ने बताया कि रक्तदान एक महादान है। इसे सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से कई फायदे भी है। बल्डप्रेशर सामान्य रहता है, कैंसर जैसे घातक रोग होने का खतरा कम रहता है, हार्टअटेक की संभावना में 90 प्रतिशत की कमी होती है, नए बल्ड सेल्स बनने लगते हैं, मोटापे से बचाव, लिवर स्वस्थ्य रहता है, कोलेस्ट्रॉल का लेवल सन्तुलित रहता है और मेंटल हेल्थ भी अच्छा रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...