कौशाम्बी, अप्रैल 11 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चायल में शुक्रवार को मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व उच्च जोखिम गर्भवस्था (हाई रिस्क प्रेगनेंसी) को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान एएएनएम को जागरूक किया गया। एनजीओ प्रबंधक ने कहा कि मातृ एवं शिशु दर में कमी लाने के लिए परिवार नियोजन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। अरमान एनजीओ प्रबंधक भाष्कर ने कहा कि अनचाहे गर्भ एवं गर्भ से संबंधित जटिलताओं को परिवार नियोजन के माध्यम से 30 प्रतिशत तक मातृ शिशु मत्यु दर कम किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 20 वर्ष से कम उम्र में गर्भधारण से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं जैसे गर्भपात, प्रसवपूर्व अधिक रक्तस्राव, झिल्लियों का समय से पहले फटना, बच्चेदानी में संक्रमण, उच्च रक्तचाप, बाधित प्रसव आदि बढ़ जाती है। यह समस्या 15 साल से कम उम्र में गर्भधारण करन...