गंगापार, सितम्बर 17 -- नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा पर्व के तहत सैदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 17 से 24 सितंबर तक स्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े की शुरुआत शुरुआत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के इलाज से की गई। मरीजों को निशुल्क जांचों के साथ-साथ उनको मुफ्त में इलाज सुविधा उपलब्ध कराई गई। अधीक्षक डॉ सौरभ कुमार रावत ने बताया कि सभी तैयारियां कर ली गई हैं। स्वास्थ्य शिविरों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व आम जन का निशुल्क स्वास्थ्य उपचार कराना साथ ही मुफ्त में अल्ट्रासाउंड व एक्सरे की सुविधा व दवा उपलब्ध कराना है। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ विजयकांत पांडेय, डॉ प्रियंका, डॉ सरिता, डॉ समीर, काउंसलर प्रेम मौर्य, दीपचंद पाल, चंदा मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...