लखीमपुरखीरी, जून 6 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग में बाइक न खडी करने को लेकर सुरक्षागार्ड से विवाद हो गया। बाइक से आए व्यक्ति ने उसके साथ गाली गलौज व मारपीट की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तैनात सुरक्षाकर्मी प्रभाकर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह शुक्रवार को सीएचसी में डयूटी कर रहा था। दिन में ही लगभग एक बजे राममूर्ति मिश्रा आये और अपनी बाइक कदम के पेड़ के पास खडी कर दी। मना करने पर बाइक लॉक नहीं करने दी और गाली गलौज करते हुये हाथापाई की और हेलमेट से मारा। जिससे उसके चोट आ गईं। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...