सीवान, फरवरी 21 -- जीरादेई, एक संवाददाता। कहते है डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होता है। लेकिन यह कहावत सीएचसी तितरा मिश्रवली के समीप आते ही अपने पथ से भटक जाता है। सीएचसी में लगभग छह डॉक्टरों की तैनाती है। लेकिन समय से कोई भी डॉक्टर नही आते है। मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। डेंटल सहित एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती हुई है। मरीज जब इलाज के लिए पहुंचते है तो कभी कोई डॉक्टर नदारद रहते हैं तो कभी कोई डॉक्टर। जिस वजह से मरीजों का इलाज सही समय पर नही हो पाता है। सबसे बड़ी समस्या उन गरीब मरीजो की है जो पैसे के अभाव में नजदीक के सीएचसी जाते हैं। उनका इलाज सही और उचित नहीं हो पाता है। स्थानीय कई गांव के लोगों ने बताया कि हम लोग जब इलाज के लिए पहंचते हैं तो वहां के कर्मचारी लोग डॉक्टर नहीं रहने की बात कह कर वापस भेज देते हैं। विडम्बना कहे ...