सीतापुर, जून 25 -- सिधौली, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की 500 शैय्या की महिला मैटरनिटी विंग की चौथी मंजिल पर मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोलर पैनल के बोर्ड में फ्यूज सुधारने के दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और तारों में आग लग गई। आग लगने से ग्राउंड फ्लोर तक भगदड़ की स्थिति बन गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। मौके पर मौजूद सोलर पैनल कंपनी के कर्मचारी मनीष ने बताया कि उन्हें पैनल में खराब फ्यूज की शिकायत मिली थी, जिसे सुधारने वह मंगलवार को पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने बोर्ड खोला, तेज आवाज के साथ शॉर्ट सर्किट हुआ और तारों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं, जिससे अस्पताल भवन में हड़कंप मच गया। तीसरी मंजिल से नीचे की ओर भागते हुए लोगों ने आग की जानकारी दी। दूसरी और पह...