गढ़वा, जून 27 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक और नई मशीन की सुविधा दी है। गुरुवार से ही सीएचसी में नई सीबीसी मशीन स्थापित की गई है। उससे क्षेत्र के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। मशीन लगने से अब मरीजों को रक्त की जांच के लिए प्राइवेट लैब या अन्यत्र चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सामान्य बुखार से लेकर गंभीर रोगों की शुरुआती पहचान में सीबीसी जांच बहुत उपयोगी मानी जाती है। उससे शरीर में खून की कमी, इन्फेक्शन या किसी गंभीर बीमारी का पता आसानी से चल सकेगा। गौरतलब है कि भवनाथपुर सीएचसी में पहले से ही टीबी जांच मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन और ईसीजी मशीन उपलब्ध है। उससे दुर्घटना पीड़ित या हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को त्वरित जांच सुविधा दी जा रही है। चिकित्सा पदाधिकारी...