गढ़वा, जून 13 -- भवनाथपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को चिकित्सकों की ड्यूटी के लिए रोस्टर चार्ट लगा दिया गया। रोस्टर चार्ट के अनुसार ओपीडी में चिकित्सक शैलेंद्र कुमार ने ड्यूटी भी किया गया। मालूम हो कि प्रमुख शोभा देवी ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के क्रम में अस्पताल में रोस्टर चार्ट नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अविलंब रोस्टर चार्ट लगाने का निर्देश उपस्थित प्रभारी को दिया था। वहीं पंचायत समिति की बैठक में भी रोस्टर चार्ट लगाने का निर्देश दिया गया था। उक्त आलोक में अस्पताल प्रबंधन द्वारा शुक्रवार को अस्पताल में रोस्टर चार्ट लगाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...