फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 5 -- कायमगंज । सीएचसी कायमगंज में दवा वितरण कक्ष के बाहर दवा लेने को लगी भीड़ में लाइन लगाने के दौरान दो महिलाओं में हाथापाई की नौबत आ गई । वहां मौजूद तीमारदारों ने जैसे तैसे महिलाओं को समझा बुझा कर अलग किया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा यदि शुरुआत से ही दवा लेने वाले तीमारदारों की लाइन लगवाई जाए तो इस तरह की अव्यवस्था न हो । महिलाओं की हाथापाई के दौरान कुछ लोग वहां देखकर हंसी के ठहाके लगा रहे थे तो कोई उन्हें समझाने का प्रयास कर रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...