बिजनौर, मार्च 19 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मनोरोग व मनोचिकित्सा मेगा कैंप का शुभारंभ सीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवीन कुमार चौहान ने फीता काट कर किया। सीएचसी प्रांगण नगीना कैम्प में लगाए गए मेगा कैंप मनोचिकित्सक डॉ. नितिन कुमार, साइकियाट्रिक सोशल वर्कर साक्षी सिंह साइकियाट्रिक नर्स राहुल कुमार भार्गव ने मानसिक बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा कहा कि मानसिक बीमारियों का इलाज शुरआती चरण में ही कराना चाहिए। डॉ. नितिन कुमार ने मनोरोगियों को वेलनेस ट्रिप्स दिए। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल बिजनौर में कक्ष 6 में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार मरीज़ों को दिखा सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...