मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मड़वन, एसं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गुरुवार को कुष्ठ दिवस मनाया गया। इस दौरान कर्मियों को कुष्ठ रोगियों के प्रति भेदभाव नहीं बरतने की शपथ दिलाई गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. मोनालिसा ने कुष्ठ के लक्षण वाले रोगियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए प्रेरित करने को कहा। साथ ही जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक रमाकांत गुप्ता, स्वास्थ्य प्रबंधक शकील अंसारी, शशि कुमार, कृष्णानंद कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...