मऊ, जुलाई 2 -- मुहम्मदाबाद गोहना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित बीपीएचयू लैब की शुभारंभ मंगलवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एचएन मौर्य एवं अधीक्षक डा.रामबदन ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस जांच प्रयोगशाला के चालू हो जाने से मरीज को एक ही छत के नीचे सभी जांच होगी और मरीजों को अब जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इसके अलावा जल्दी ही ब्लड यूनिट की भी व्यवस्था हो जाएगी। जिससे खून के लिए अब मरीजों को जनपद मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा। इस मौके पर बीपीएम सर्वेश कुमार सिंह, आशुतोष कुमार पांडेय, मोहम्मद अहसान, मोहम्मद हसन, राहुल चौधरी, मोहम्मद जावेद, सुजीत कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...