गंगापार, जुलाई 10 -- उरुवा, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी रामनगर में बुधवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में फल एवं छायादार पौधे लगाए गए। सभी ने पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण और उसके सुरक्षा की शपथ ली। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. आनंद सिंह, चंद्रसेन वर्मा, मनोज कुमार, चंद्र प्रकाश मिश्र, साबिर अली एवं फार्मासिस्ट देव कुमार प्रजापति सहित अनेक स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधरोपण करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...