शाहजहांपुर, अगस्त 8 -- शाहजहांपुर। जिले में संचालित सीएचसी में सुविधाओं की कमी से मरीजों को बरेली रेफर किया जाता है, जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है। समस्या को देखते हुए तिलहर के समाजसेवी कौशल कुमार गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर विभिन्न बिंदुओं पर बात रखी है। पत्र में कहा कि नगर तिलहर में सीएचसी में एमआरआई मशीन की सुविधा नहीं नहीं है। अल्ट्रासाउंड की सुविधा दिलाने की मांग की है। सरकारी शिक्षकों की कमी दूर कर अन्य चिकित्सकों को तैनात किया जाए। शिकायत करने में विनीत गंगवार, संजय कुमार, दिन दयाल, नितिन सिंह, दिव्यांश रस्तोगी सहित कई लोगों ने हस्ताक्षर कर पत्र भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...