पीलीभीत, जून 28 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को परेशानी हो रही थी। पिछले काफी समय से सिर्फ दो एमबीबीएस डॉक्टरों के भरोसे सीएचसी चल रही थी। मांग के बाद अब दो नए एमबीबीएस डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इसमें डॉ जीतू गौतम और डॉ. प्रियंका गौतम को पूरनपुर सीएचसी में भेजा गया है। जिससे अब सीएचसी में चार एमबीबीएस डॉक्टर हो गए हैं। इससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा और उन्हें बेहतर उपचार मिल सकेगा। दोनों चिकित्सकों ने शनिवार को यहां आकर कार्यभार संभाल लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...