लखीमपुरखीरी, जून 18 -- हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम प्रसादपुर निवासी एक तीमारदार का पर्स पार करते एक को दबोच कर पुलिस के हवाले किया गया है। प्रसादपुर निवासी तुलसीराम ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बुधवार को वह अपनी पत्नी की दवा लेने सीएचसी आया था। जहां कमरा नंबर 14 के बाहर खड़ा था। इसी दौरान एक लड़के ने उसका पर्स निकाल कर दूसरे लड़के को दे दिया। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को पकड़ लिया जबकि दूसरा भाग निकला। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...