बुलंदशहर, जुलाई 3 -- क्षेत्र के गांव खलसिया निवासी उमेश गिरी ने बताया कि उसकी बेटी खुशी गोस्वामी पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी जिसका उपचार नगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। मरीज के पिता ने आरोप लगाते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉक्टर ने मरीज को जांच रिपोर्ट के लिए अस्पताल के बाहर बने चिन्हित पैथोलॉजी लैब के लिए भेजा, लेकिन मरीज के परिजनों ने अन्य पैथोलॉजी लैब से जांच करा ली। आरोप है कि उस रिपोर्ट को देख डॉक्टर नाराज हो गए और मरीज को वापस भेज दिया। पूरे मामले को देख रहे इमरजेंसी के डॉक्टर ने अपने पास बुलाकर मरीज को संतुष्ट करते हुए दवाई दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अधीक्षक डॉ.शशि शेखर ने बताया कि मामला संज्ञान में है। डॉक्टर को चेतावनी दे दी गई है। अगर दोबारा ऐसे हालत पाए जाते हैं तो डॉक्टर...