कौशाम्बी, अगस्त 19 -- सीएचसी इस्माइलपुर परिसर में चार कुत्तों को जहर देकर मार दिया गया। सीएचसी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने अराजकतत्व के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी में एक संदिग्ध देखा गया है। इस संदिग्ध की पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। सीएचसी के अधीक्षक डा. मोहम्मद सऊद ने कड़ाधाम थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि अस्पताल की सुरक्षा के लिए गार्ड लगे हैं। अस्पताल परिसर में चार आवारा कुत्ते भी रहते हैं। इन कुत्तों की वजह से अस्पताल परिसर में देर रात यदि कोई आता था तो वह भौंकते थे, इससे गार्ड सजग हो जाते थे। इन कुत्तों की वजह से चोरी आदि का खतरा नहीं रहता था। अस्पताल का स्टाफ कुत्तों को बचा हुआ खाना दे देता था। रविवार सुबह स्टाफ ने देखा कि अस्पताल परिसर में दो व बाउंड्री के बाहर दो कुत्ते मृत पड़े हैं। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैम...