गंगापार, नवम्बर 21 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की शुरुआत हुई। ब्लाक प्रमुख कौंधियारा इन्द्रनाथ मिश्र ने फीता काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कौंधियारा ब्लाक प्रमुख इंद्रनाथ मिश्र ने कहा कि जन औषधि केंद्र की शुरुआत से मरीजों को उचित दरों पर दवाएं उपलब्ध होंगी। प्रधानमंत्री द्वारा संचालित इस योजना से मरीजों के परिजनों पर आर्थिक बोझ कम होगा। बाजार में महंगी कीमत पर मिलने वाली दवाएं अब यहां कम दाम में उपलब्ध होंगी। कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक पवन पंकज, डा कृष्ण कुमार, लालचंद्र शुक्ल, बबिता बीबीसी, ललउ राम चौबे, शोभनाथ शुक्ल, हनुमान विंद, अशोक पाल, श्रेया अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...