उरई, दिसम्बर 11 -- कोंच। उप जिलाधिकारी ज्योति सिंह ने नदीगांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। यहां पर अव्यवस्थाओं का अंबार मिला। जिसमें साफ सफाई व्यवस्था ठीक ना होने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। उपस्थिति पंजिका को देखा तो उसमें चार कर्मचारी गैरहाजिर मिले। पत्राचार कर कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरुवार को उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह सरकारी अमले को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जानने के लिए सीएचसी नदीगांव का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्हें जयप्रकाश, प्रवेश कुमारी, विक्रम सिंह ठाकुर और जयप्रकाश शर्मा अनुपस्थित मिले। जिस पर एसडीएम में अनुपस्थिति के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्राचार कर दिया। वही तीमारदारों के लिए सर्दी को देखते हुए अस्पताल परिसर में कोई भी रेन बसेरा की व्यवस्था नहीं थी जिस पर नाराजग...