श्रावस्ती, जुलाई 25 -- जमुनहा, संवाददाता। स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत जानने के लिए देर रात सीएमओ सीएचसी का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान अस्पताल में गंदगी देख सीएमओ ने कड़ी फटकार लगाई। साथ ही लापरवाही करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। सीएमओ डा. अशोक कुमार सिंह गुरुवार देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लेबर रूम, आपातकालीन कक्ष, जनरल वार्ड सहित सभी वार्डों का निरीक्षण किया। अस्पताल में भर्ती प्रसूताओं से मिलकर चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। मरीजों की ओर से लापरवाही की शिकायत पर सीएमओ ने ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सीएमओ ने अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस...