सहारनपुर, नवम्बर 5 -- जिला अधिकारी ने बुधवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें महिला अस्पताल में गंदगी दिखाई दी जिसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिए जाने की कड़ी चेतावनी दी। बुधवार को डीएम मनीष बंसल ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया।डीएम को अचानक सीएचसी में देखकर कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। डीएम ने सबसे पहले इमरजेंसी कक्ष में अपने अर्दली सचिन कुमार को बेंच पर लेट कर वहां उपस्थित चिकित्सकों से यदि सांप काट ले उसका इलाज कैसे करेंगे करने को कहा। चिकित्सा कौन है 8 मिनट में इलाज किया। डीएम ने इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार से कहा कि सही तरीके से ट्रेनिंग नहीं ली है चिकित्सक को ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता है। इसके बाद उन्होंने सांप के काटे के रजिस्टर दिखाए जाने क...