बस्ती, दिसम्बर 12 -- कप्तानगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजीव निगम, डिप्टी सीएमओ आरसीएच डॉ. बृजेश शुक्ला ने निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) डॉ. अनूप कुमार को चेतावनी दी कि बाहर की दवाएं कतई न लिखी जाएं। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता की भी जांच की। जेएसवाई वार्ड, प्रसव एवं लेबर रूम तथा ओपीडी का दौरा किया, जहां महिला चिकित्सक डॉ. श्रद्धा सिंह मौजूद मिलीं। बिना नाम लिए सीएमओ ने कहा कि एक चिकित्सक के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही हैं। सुधार नहीं होने पर कार्रवाई तय है। दोपहर दो बजे पहुंचे अधिकारियों ने ओपीडी में डॉ. अहमद फरदीन, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. रवि सिंह और डॉ. पारसनाथ वर्मा मौजूद मिले। लैब में जांच प्रक्रिया की जानकारी ली और हिदायत दी क...