गौरीगंज, नवम्बर 16 -- अमेठी। सीएचसी अमेठी में पिछले एक माह से एक्सरे सेवाएं बंद पड़ी हैं। अस्पताल में मशीनें उपलब्ध होने के बावजूद टेक्नीशियन न होने से यह महत्वपूर्ण सुविधा ठप है। जानकारी के अनुसार एक माह पूर्व लैब टेक्नीशियन के स्थानांतरण के बाद से नए टेक्नीशियन की तैनाती नहीं हुई। जिसके कारण मरीजों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दुर्घटनाओं में घायल मरीजों, हड्डी टूटने के मामलों तथा टीबी जैसी गंभीर बीमारियों की जांच के लिए एक्सरे अनिवार्य होता है। ग्रामीणों व मरीजों ने प्रशासन से जल्द से जल्द टेक्नीशियन की तैनाती कर एक्सरे सुविधा बहाल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...